सांचौर 3 दिसंबर। सांचौर उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम – 2024 के संबंध में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में उन्होंने संबंधित कार्मिकों को नव मतदाताओं का वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, निर्वाचन नामावलियों के अपडेशन आदि के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर सांचौर तहसीलदार देशलाराम परिहार, चितलवाना विकास अधिकारी कर्मवीर सिंह, सीबीईओ पूनमचंद बिश्नोई सहित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे ।