सांचौर 3 दिसंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राज्य सरकार के निर्देशानुसार सांचौर जिले में घुमन्तु समुदाय के विकास के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे-वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, घुमन्तु जाति पहचान पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आवासविहीन व्यक्तियों को निःशुल्क भूमि आवंटन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित भूमि पर आवास निर्माण स्वीकृति, राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजना यथा-पालनहार, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन सहित अन्य योजनाओं में पात्र घुमन्तु समुदाय को जोड़े जाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं।
जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी भगवानाराम चौधरी ने बताया इसी क्रम में मंगलवार को बागोड़ा पंचायत समिति में कुल 94 आवेदन एवं बड़गांव ग्राम पंचायत में कुल 111 आवेदन प्राप्त हुए।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत सरनाऊ पंचायत समिति में 5 दिसंबर, रानीवाड़ा पंचायत समिति में 9 दिसंबर तथा सांचौर पंचायत समिति में 11 दिसंबर को शिविरों का आयोजन किया जाएगा।