सांचौर। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले डाक बंगला सांचौर में सुरेंद्र खिलेरी डेलीगेट और सीनियर किसान नेता हरिराम गोदारा के आतिथ्य में आमसभा का आयोजन हुआ। जिला अध्यक्ष ईशराराम बिश्नोई ने बताया कि सांचौर जिले के किसानों के फसल बीमा क्लेम की 2 वर्ष की बकाया राशि रिलायंस कंपनी द्वारा जानबूझकर के रोकी गई है। साथ ही धरने में मौजूद सैकड़ो किसानों ने रिलायंस कंपनी से रबी 2024 का फसल बीमा नहीं करवाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया। और ऐसी कंपनी को सांचौर जिले से डीबार करने की मांग की।
साथ ही आदान अनुदान की बकाया राशि का भुगतान करने, नर्मदा नहर की वितरिकाओं में टेल तक पानी पहुंचाने, झाड़ी कटिंग वितरिकाओं की सफाई करवाने तथा बिजली से संबंधित समस्याओं का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर सांचौर को दिया गया। जिला मंत्री मकाराम चौधरी ने बताया कि आज ही के दिन 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान के प्रारूप को अंतिम रूप दिया गया उसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विगत 3 वर्ष पहले संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आवाहन पर तीन काले कानूनों के खिलाफ किसानों ने 13 महीने दिल्ली बॉर्डर पर आन्दोलन किया था। प्रधानमंत्री ने संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों से मांगे मानते हुए समझौता किया था कि उनकी मांगे मानी जाएगी लेकिन आज दिन तक समझौता लागू नहीं होने के कारण आज पूरे देश में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिए जा रहे हैं।
उपाध्यक्ष विरद सिंह चौहान ने बताया कि तत्कालीन सरकार द्वारा 21 जुलाई 2022 को रिलायंस कंपनी के साथ हुए करार में केवल कटी फसलों के खराबे का ही बीमा का प्रावधान रखा गया है इसे हटाकर पूर्व की भांति फसल बुवाई से लेकर निकासी तक बीमा क्लेम के प्रावधान को लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक बजाज कंपनी द्वारा जालौर जिले में जो बीमा किए गए थे उनके द्वारा शेष रहे किसानों के अभी भी भुगतान की प्रक्रिया जारी है। लेकिन रिलायंस कंपनी किसानों को क्लेम देने से आना-कानी कर रही है।
दीपाराम साहू अध्यक्ष अन कमांड एरिया हेमागुडा ने कहा कि वे सात आठ वर्षाे से नर्मदा नहर के कमांड से जोड़ने की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है । जोगाराम सुथार ने कहा कि 100 तालों की एक ही चाबी है वह एकता और संघर्ष। सभा को बाबूलाल जाट धीमाराम खिलेरी जोराराम रानीवाड़ा केसर सिंह सरवाना रमेश खिलेरी जिला अध्यक्ष किसान यूनियन टिकेत लक्ष्मण सिंह डूंगरी पांचाराम डूंगरी सुरेश खिलेरी भाकराराम अध्यक्ष चितलवाना सहित कई वक्ताओं ने आक्रोषपूर्ण संबोधित किया। सभा के पश्चात भूर सिंह अरणाय ने हरी झंडी बताकर आक्रोश रैली को रवाना किया।
रैली में मौजूद किसान हाथों में तख्तियां और बैनर लिए जोरदार नारेबाजी करते हुए फसल बीमा ले के रहेंगे रिलायंस कंपनी मुर्दाबाद नारों के साथ जाट धर्मशाला विश्नौई धर्मशाला चौधरी धर्मशाला होते हुए मुख्य बाजार से कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। और उग्र प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ को ज्ञापन देकर अपना पक्ष रखा। जिला कलेक्टर ने जिले स्तर की किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण का भरोसा दिलाया।
रैली और प्रदर्शन में डूंगरी, चितलवाना, सुराचंद, भीम गुड़ा, आरवा, हालीवाव, केरिया, चारणीम, पादरडी, चितलवाना, रणोदर, शिवाड़ा, झोटड़ा, परावा, मालवाड़ा, जाटों का गोलिया, तेतरोल, अरणाय, चौरा, आकोली, धानता, भूरा की ढाणी, कारोला, रावतसर, राजीव नगर, पुर, सिलोसण, होतीगांव, अगडावा, सैसावा, रतनपुरा, गोमी, धरनावास, काछेला, सरवाना, दूठवा, टांपी, बीछावाडी, साकरिया, कारोला, धमाणा, डेडवा, कमालपुरा, डांगरा, पालड़ी, सूंथडी, वरणवा, खासरवी, डावल सहित कई गांवों के सैकड़ो किसानों ने भाग लिया।