सांचौर 19 नवंबर। जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिला कलेक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं प्रोजेक्ट के अधिकारियों से जिले में संचालित जल जीवन मिशन कार्यों के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमान तक दिए गए नल कनेक्शन, अमृत 2.0 योजना की प्रगति की जानकारी लेते हुए क्षेत्र में सुचारू पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दी जा रही विद्युत सप्लाई की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि क्षेत्र में सुचारू विद्युत प्रबंधन सुनिश्चित करें। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जिले में निर्माणाधीन सड़कों की जानकारी लेते हुए सड़क निर्माण कार्यों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने एवं कार्यों को तय समयसीमा में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रमोद कुमार, एडिशनल एसपी आवड़दान रत्नू, अधीक्षण अभियंता डिस्कॉम तारिक खान, अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग ओमप्रकाश सुथार, सांचौर तहसीलदार देशलाराम परिहार सहित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।