रानीवाड़ा। शुक्रवार को मालवाडा कस्बे में आम जनता का जागरूक रूख देखने को मिला। हुआ यू कि, सूबे की सरकार इन दिनों मालवाडा से पूरण पंसेरी तक डामर सडक बना रही है। वैसे तो कार्य पिछली कांग्रेस सरकार के वक्त शुरू हुए थे परन्तु सूबे की सरकार के बदल जाने और खजाना खाली रहने से कार्य बंद रहा।
अब सरकार के बदलने के सालभर बाद खजाने के भरने के बाद फिर से सडक बनने लगी। परन्तु तब तक पूरानी सडक का अधूरा कार्य बिखर गया था। कल 25 अक्टुबर को कार्य शुरू हुआ। एइएन और एक्सईएन सहित ठेेकेदार लाभुराम बिश्नोई की मौजूदगी में कार्य शुरू हुआ परन्तु घटिया निर्माण कार्य होने से आमजन में गुस्सा देखा गया। लोग सडक पर एकत्रित होकर विरोध करने लगे।
एक्सईएन की ओर से कुछ ज्यादा बोलने पर कस्बेवासी भडक गए और बुरी तरह उन्हे झाड दिया। निम्न गुणवत्ता का कार्य और बिटुमिन की कमी से सडक उखडने की शिकायत पर कार्य जनता ने बंद करवा दिया। पूरण सरपंच छत्तरसिंह देवल, मालवाडा सरपंच प्रदीपसिंह देवल, पूर्व प्रधान मनोहरसिंह पूरण सहित कई लोगों ने एतराज कर इसकी शिकायत जिला कलक्टर सांचौर और जालोर को मोबाइल से कर जांच करने का निवेदन किया है। गुणवत्ता सुधारने के बाद ही कार्य शुरू करने की चेतावनी दी गई है।