नर्मदा नहर परियोजना विभागीय बैठक संपन्न
सांचौर 9 अक्टूबर। जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में बुधवार को पंचायत समिति सभागार में नर्मदा नहर परियोजना विभागीय बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने नर्मदा नहर परियोजना विभागीय अधिकारियों को सांचौर क्षेत्र के किसानों के लिए आगामी रबी सीजन 2024 हेतु पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अभियान के माध्यम से नर्मदा नहर परियोजना की मुख्य कैनाल से पानी चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें तथा मुख्य कैनाल के समीप होने वाली जनहानि को खत्म करने के लिए सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने नर्मदा नहर परियोजना से जुड़े कार्यादेश एवं निविदाओं की प्रति वितरिका समिति के अध्यक्षों से साझा करने की बात कही। इस अवसर पर नर्मदा नहर परियोजना सर्किल प्रथम के अधीक्षण अभियंता श्रीफल मीणा ने बताया कि विभाग द्वारा आगामी रबी सीजन हेतु नवंबर के प्रथम सप्ताह से नहरों एवं वितरिकाओं में पानी शुरू किया जाएगा।
इस अवसर पर सांचौर उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार, नर्मदा नहर परियोजना समिति के अध्यक्ष राव मोहन सिंह, वितरण समिति अध्यक्ष बालेरा वितरिका, केहर सिंह, वितरण समिति अध्यक्ष सांचौर लिफ्ट वितरिका, भगवान सिंह सहित विभागीय अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।