रानीवाड़ा। भाटीप ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी की शिकायत पर जिला ग्राम विकास अधिकारी संघ हरकत में आया है। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बिश्नोई ने जिला कलक्टर शक्तिसिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि 19 सितंबर को एक दैनिक अखबार में सांचौर पृष्ठ पर प्रकाशित “जनसुनवाई में ग्रामीण बोले वीडीयों को हटाओं“ के सम्बन्ध में सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी पर आरोप लगाया हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में वरिष्ठता सूची के क्रम को तोड़कर पात्र लोगों को अयोग्य बताकर नियम विरूद्ध पैसे लेकर आवास दे देता हैं तथा आरोप लगाया कि पैसे मांगे नहीं दिये तो नाम काट दिया। कमीशन नही देने की वजह से उनके पीएम आवास की किश्त रोक दी गई हैं।
उन्होंने कहा कि उक्त समाचार पत्र छपे आरोपों की निष्पक्ष जांच करावें। पुरे जिले के ग्राम विकास अधिकारियों में भय हैं कि इस प्रकार के आरोप लगाकर दबाव बनाकर अपात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना में जुडवाकर नियम विरूद्ध कार्य करवाये जा सकते हैं तथा सरपंच कार्यालय अध्यक्ष हैं, लोक सेवक हैं। उनके नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया हैं इसलिये निवेदन हैं कि निष्पक्ष जांच हो जो दोषी हो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जाये। अन्यथा ग्राम विकास अधिकारी संगठन असहयोग आंदोलन प्रारम्भ करेगा।