रानीवाड़ा। सेना में भर्ती के लिए केन्द्र सरकार की ओर से लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस रानीवाड़ा की ओर से पंचायत समिति के बाहर सत्याग्रह यानि धरना दिया गया। इस कार्यक्रम में जिला संयोजक रतन देवासी सहित विधानसभा प्रभारी डिम्पल राठौड़, प्रधान राघवेन्द्रसिंह देवड़ा सहित कई जने मौजूद रहे। केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस की ओर से विधानसभा मुख्यालयों पर सत्याग्रह आंदोलन किया जा रहा है। जिसमें कांग्रेस के दिग्गज डटे हुए हैं।
इस अवसर पर जिला प्रभारी रतन देवासी ने कहा कि केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार अग्निपथ योजना के माध्यम से देश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। चार साल के ठेके पर सेना में भर्ती की योजना सदेश की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है। चार साल की नौकरी के बाद भर्ती हुए युवाओं के भविष्य का क्या होगा, यह समझ से परे हैं।
देवासी ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान कई किसानों को अपनी जान भी गवानी पड़ी। तब कहीं जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि बिल को वापस लेने का फैसला लिया। अग्निपथ योजना को लेकर भी देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश व्याप्त है।
प्रभारी डिंपल राठौड़ ने कहा कि नियमित भर्ती पर पाबंदी लगाकर चार साल के ठेके की भर्ती करना देश हित में उचित नहीं है। अग्निपथ योजना देश के युवाओं की भविष्य बर्बाद करने तथा देश को असुरक्षित करने की योजना साबित होगी। इस योजना का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व प्रधान रमीला, निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष जयकिशन विश्नोई, पूर्व जिला प्रमुख हडमतसिंह भोमिया, प्रवीण विश्नोई, नगरपालिका चेयरमैन जेठीदेवी भील, कृष्ण राजपुरोहित, नरपत डूंगरी, बबीदेवी, पार्वती जीनगर, महादेवाराम पाल, विकास सोलंकी, कृष्ण देवासी, वीराराम वाघेला, रहमान मूसला, रमेश सारण, अमरसिंह जांगू, प्रभुसिंह उमट, हितेश बोहरा, जितेन्द्र जोशी, कल्याणसिंह काबा, घूनाराम भील, रमेश सरगरा, शंकरलाल घांची, चंदनसिंह सोलंकी, दीपाराम सांकड, ओमप्रकाश मौखातरा, हेमाराम मेघवाल सहित कई जने मौजूद रहे।