गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर प्रदेश के मठ-मंदिरों के महंत और साधु संतों का पारम्परिक रीति-रिवाज से सम्मान किया गया।
रानीवाड़ा के पूर्व विधायक एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल ने बताया कि हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरू पूर्णिमा के पवित्र त्यौहार पर रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के बड़गांव कस्बे में स्थित श्री भूतेश्वर महादेव मठ के महंत लहर भारती महाराज का श्रीफल, शाॅल, नकद दक्षिणा सहित शुभकामना संदेश भिजवाकर सम्मान किया है।
देवल ने कहा कि देवस्थान विभाग की ओर से जोधपुर से श्रीकांत पुरोहित इस भेंट को लेकर रानीवाड़ा पहुंचे थे जिसे मुख्यमंत्री ने देवल द्वारा महंत लहर भारती को देने हेतु निर्देशित किया था। देवल ने बताया की यह सौभाग्य है कि इस पवित्र अवसर पर यह कार्य करने और पूज्य गुरुदेव के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की यह अनूठी पहल स्वागत योग्य है, शायद ही राजस्थान के इतिहास में ऐसा पहले कभी हुआ हो। निश्चित रूप से यह ऐतिहासिक पहल भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की हमारी संस्कृति और परम्पराओं में अगाध श्रद्धा को दर्शाती है। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर गुरूओं, साधु-संतों का सम्मान करना बहुत ही सराहनीय कदम है।