चितलवाना में रात्रि चौपाल का हुआ आयोजन
सांचौर 10 जुलाई। जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में चितलवाना में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ जिसमें उन्होंने आमजन की दैनिक जरूरतों से जुड़े मुद्दों को सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल के दौरान प्राप्त हुए राजस्व विभाग, कृषि, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग संबंधी परिवादों को सुनकर जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल के दौरान चितलवाना क्षेत्र में ग्रामीण सड़कों की मरम्मत संबंधी, किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमित फसल का मुआवजा दिलवाने हेतु, क्षेत्र में विद्युत तारों का दुरस्तीकरण, नर्मदा नहर परियोजना क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु, हर घर जल – जल जीवन मिशन के तहत ढाणियों में पानी के कनेक्शन करने संबंधी तथा चितलवाना उपखंड में राजकीय कार्यालयों को डामर सड़क से जोड़ने संबंधी परिवेदनाओं को सुनकर जिला कलेक्टर ने मौके पर ही संबंधित अधिकारी से जानकारी लेते हुए निस्तारण संबंधी निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने एसडीएम चितलवाना को निर्देशित किया कि क्षेत्र में विशेष अभियान के माध्यम से राजस्व संबंधी मामलों का शत- प्रतिशत निस्तारण करें। इस अवसर पर जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने कहा कि समस्त विभागों के अधिकारी आमजन के हितों से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें तथा प्रत्येक जनहित से जुड़े कार्यों की व्यक्तिगत रूप से नियमित मॉनिटरिंग करते हुए गुणवत्ता के उच्चतम मापदंड स्थापित करें।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी, चितलवाना उपखंड अधिकारी हनुमान राम, एसीईओ हनुमान राम बेनीवाल सहित जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।