भीनमाल। भीनमाल के युवक की चीन में हुई हत्या के मामले में शुक्रवार को माली समाज ने उपखंड अधिकारी पंकज शर्मा को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर सतीश माली के शव को भारत लाने की मांग की है।माली समाज द्वारा सोपे ज्ञापन में बताया कि गत 24 जून स्थानीय भागलभीम रोड पर निवासी सतीशकुमार पुत्र नरसाराम माली की चीन में हत्या हुई थी। शव अभी भी चीन के अस्पताल में मोर्चरी में पड़ा हुआ है। इधर परिजन भी शव को भारत लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
ज्ञापन में बताया कि परिजन हिंदू रीति रिवाज से शव का अंतिम संस्कार करना चाहते हैं,लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद भी इस मामले में भारत सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। माली समाज के अध्यक्ष भारताराम सुन्देशा ने बताया कि जल्द ही सतीश माली के शव को भारत लाने की कार्रवाई नहीं की जाती है, तो माली समाज द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व आंदोलन किया जाएगा। जो सिर्फ राजस्थानी नहीं बल्कि पूरे भारत में उग्र आंदोलन होगा।
इस अवसर पर जयरुपाराम माली, बाबूलाल, महेंद्र सोलंकी, मेघराज परमार, सी एल गहलोत, मांगीलाल, रामलाल सोलंकी, राजूसिंह माली, हजारीमल परमार, समथाराम सोलंकी, भंवरलाल सोलंकी, प्रेमराज बोहरा, किस्तूराराम, पुखराज सोलंकी, ओमप्रकाश परमार, सुरेश परमार, अशोक परमार, वचनाराम सुंदेशा, बगदारम माली, किशोर सांखला, मोहन माली, अशोक माली, वचनाराम माली, चंपालाल माली, पुखराज माली, नरपत माली, मांगीलाल माली व मीठालाल माली सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।