पुलिस थाना भीनमाल द्वारा लूटेरी दुल्हन के विरूद्ध कार्यवाही, लूटेरी दुल्हन द्वारा शादी का ढोंग रचकर धोखाधड़ी कर 24 लाख रूपये व 5 लाख के गहने हड़पने में फरार दुल्हन सहित 2 मुलजिमा को किया गिरफ्तार
भीनमाल। एक युवक को विश्वास में लेकर अमानत में खयानत करने, शादी के नाम धोखाधड़ी करने और लाखों रूप्ए लूटने के आरोप में भीनमाल पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को अरेस्ट करने में कामयाबी हासिल की है। थानाधिकारी बाबूलाल जांगीड ने बताया कि दिनेश कुमार पुत्र नवाराम जाति माली निवासी अशोक नगर जसंवतपुरा रोड भीनमाल ने पुलिस थाना भीनमाल पर एक रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरी शादी चंदा कुमारी पुत्री रमेश कुमार जाति माली निवासी पोसालिया पुलिस थाना पालडी एम जिला सिरोही के साथ हिन्दु रिति-रिवाजोनुसार हुई थी। उस समय हमारे शादी के नाम पर 24 लाख रूपये व 5 लाख रूपये के गहने दिये थे, दुल्हन चंदा भीनमाल में दो तीन दिन तक रही फिर यहां से भाग जाना, फिर वापस ससुराल ले जाने पर वापस नही आना, जो प्रार्थी के साथ अमानत में खयानत कर धोखाधडी कर रूपये व जेवरात हडप कर ले लेना वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 240/2024 धारा 420, 406 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालौर द्वारा प्रकरण की घटना को गंभीरता से लेकर उक्त घटना में शरीक मुलजिमानों को गिरफ्तार करने के निर्देश पर रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर एवं अन्नराजसिंह वृताधिकारी, वृत भीनमाल के सुपरविजन में बाबुलाल जांगीड़ थानाधिकारी, भीनमाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम घेवरराम उपनिरीक्षक मय जाब्ता द्वारा प्रकरण में शरीक मुलजिमा की दस्तयाबी हेतु मुलजिमानों के संबन्ध में आवश्यक सूचना प्राप्त कर मुलजिमा चंदा कुमारी व पुष्पादेवी को दस्तयाब कर पुछताछ की गई तो उपरोक्त दोनों मुलजिमा द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर मुलजिमा दुल्हन श्रीमती चंदा कुमारी पत्नी दिनेश कुमार पुत्री रमेश कुमार, श्रीमती पुष्पा पत्नी रमेश कुमार जातियान माली निवासीयान रतन सागर पोसालिया पुलिस थाना पालडी एम जिला सिरोही को गिरफ्तार किया गया। मुलजिमा से प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान व गहनता से गहनों व रूपये के बारे में पूछताछ जारी है।
इस सफल अभियान में घेवराराम उप निरीक्षक, रामलाल कानि, श्रीमती सोहनी मकानि, श्रवण कुमार कानि, अनिल कुमार कानि का खास सहयोग रहा।