सांचौर 3 जुलाई। जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में रानीवाड़ा में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ जिसमें उन्होंने आमजन की दैनिक जरूरत से जुड़े मुद्दे को सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल के दौरान नगर पलिका, राजस्व विभाग, कृषि, पेयजल, विधुत, सार्वजनिक निर्माण विभाग संबंधी परिवादों को सुनकर जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान रानीवाड़ा नगरीय क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगवाने हेतु, रानीवाड़ा नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानसून के दौरान जल भराव की स्थिति के समाधान हेतु, रानीवाड़ा नगर पालिका क्षेत्र में कचरा निस्तारण हेतु डंपिंग यार्ड की स्थापना संबंधी परिवेदनाओं को सुनकर जिला कलेक्टर ने मौके पर ही संबंधित अधिकारी से जानकारी लेते हुए निस्तारण संबंधी निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने एसडीएम रानीवाड़ा को निर्देशित किया कि रानीवाड़ा नगरीय क्षेत्र में 42 करोड़ की लागत से बन रहे रेल्वे के आर.ओ.बी प्रोजेक्ट हेतु भूमि अवाप्ति कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करवाएं जिसके फलस्वरुप वर्ष 2024 के अक्टूबर महीने तक सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा आर.ओ.बी संबंधी कार्य शुरू हो तथा रानीवाड़ा के लोगों को भविष्य में ट्रैफिक जाम की स्थिति से राहत मिले।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने कहा कि समस्त विभागों के अधिकारी आमजन के हितों से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें तथा प्रत्येक जनहित से जुड़े कार्यों की व्यक्तिगत रूप से नियमित मॉनिटरिंग करते हुए गुणवत्ता के उच्चतम मापदंड स्थापित करें।
रात्रि चौपाल के अवसर पर एडिशनल एसपी सुरेश कुमार मेहरानियां ने आमजन को भारतीय कानून व्यवस्था के नए अधिनियमों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी, रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी रमेश देव, एसीईओ हनुमान राम बेनीवाल सहित अधिकारी कार्मिक एवं बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित रहे।