मां भारती के सपूत और आजादी के परवाने अमर शहीद बिरबलसिंह ढालिया का 78वां शहीदी दिवस रानीवाडा में जीनगर समाज और संत बगदाराम महाराज मानव सेवा संस्थान के सौजन्य से मनाया गया। इस मौके पर जीनगर समाज के वरिष्ठ लोगों ने ढालिया की जीवनी के बारे में बताया। ढालिया का जन्म रायसिंह नगर में हुआ था। उन्होंने 22 साल की उम्र में अंग्रेजों से लोहा लेते शहीदी हासिल की थी। हर साल 30 जून और 1 जुलाई को उन्हें देशवासी श्रद्धांजलि अर्पित करते है।
रानीवाड़ा, मालवाडा और बडगाव जीनगर समाज बंन्धुओ ने श्रद्धापूर्वक पुर्वक याद किया। कार्यक्रम मे जीनगर समाज अध्यक्ष चतराराम सोनगरा , श्री बगदाराम जी महाराज मानव सेवा संस्थान रानीवाडा के अध्यक्ष तगाराम खत्री , तोलाराम , भंवरलाल बोरवाल , देवीचन्द खत्री अध्यापक , नरसीग लाल गोयल , सोहनलाल गुर्जर , लक्ष्मीचन्द जीनगर नर्सिग अधिकारी , हिमताराम सोनगरा , मंगलाराम सोलंकी , वागाराम चितारा नार्सिग अधिकारी , नरसाराम सोनगरा अध्यापक अम्बा लाल चितारा, हेमाराम जीनगर , अशोक कुमार चौहान , पुखराज गुजर ,महेश चितारा , टिकमचन्द जीनगर अध्यापक . पारसमल डी गोयल , डाऊलाल गोयल , लक्ष्मण लाल चौहान वीराराम बौराणा मेल नर्स , मंगलाराम बोराणा मेल नर्स बबी देवी जीनगर , संगीता देवी , राम चितारा मिनाक्षी , गोरी साहित गणमान्य समाज बन्धुओ ने भाग लिया ।