भीनमाल। भीनमाल विकास परिषद द्वारा निर्जला एकादशी के उपलक्ष में सोमवार को राहगीरों के लिए शीतल शर्बत की व्यवस्था की गई। परिषद् सदस्य जितेंद्र सोनगरा ने बताया कि , शहर के व्यस्ततम मार्ग व स्थानों पर परिषद द्वारा आमजन के लिए शीतल पेय की व्यवस्था की गई।
दिनेश जालोरी ने बताया कि सोमवार को लगभग पांच हजार राहगीरों को शरबत पीला कर तृप्त किया गया।सुरेश सोलंकी ने बताया कि परिषद द्वारा पिछले एक माह से प्रतिदिन शहर की पिछड़े एवं ज़रूरतमंद इलाक़ों में पानी के टैंकर से निःशुल्क पेयजल पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रत्येक रविवार को जीव दया प्रकल्प के अन्तर्गत गोमाता को चारा व गुड़ और पक्षियों के लिए दाना एवं मछलियों के लिए आटा आदि की व्यवस्था की जा रही है।
दिनेश जालोरी ने बताया कि परिषद की साप्ताहिक बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। मीठालाल जांगिड़ ने प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने का सुझाव दिया।शैलेश दवे ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण का सुझाव दिया।इस दौरान भीनमाल विकास परिषद के सदस्य ओमप्रकाश खेतावत,नैनाराम चौहान,नारायण जांगिड़,दिनेश भाटी,गोपाल बालौत,मीठालाल जांगिड़,अशोक धारीवाल,राजेन्द्र छाजेड़,गौतम संघवी,भरत अग्रवाल,अशोक जीनगर, विवेकानंद बिस्सा,संदीप देसाई, जोगाराम चौधरी,सुरेश सोलंकी, सुरेश वैष्णव,सुमित बाहेती, जितेंद्र सोनगरा,अरविंद माहेश्वरी, डूँगराराम प्रजापत व डॉ रतन पटेल मोजूद थे।