Distribute dress to needy children to avoid heatwave
रानीवाड़ा | प्रभाकर सेवा संस्थान रानीवाड़ा द्वारा शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र रानीवाड़ा खुर्द में जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क ड्रेस वितरित कर आंगनवाड़ी केन्द्र पर मौजूद बच्चों एवं महिलाओं को इस भीषण गर्मी में हिटवेव से बचने के उपाय बताए।
एनजीओ के वालिंटियर सुरेश कुमार रावल ने बताया कि गर्मी के दौरान लू चलने से डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में समय-समय पर पानी पीते रहें, ताकि शरीर हाइड्रेटेड रहे हीट वेव से बचना है तो बिना जरूरी काम के घर से बाहर जाना अवॉयड करें। घर के अंदर फैन, कूलर, एसी में रहें। अगर ये चीजें घर में नहीं हैं तो पर्दे या शेड्स लगाकर रहें। इससे आप लू के गंभीर खतरों से बच सकते हैं।
प्रभाकर सेवा संस्थान के सचिव समाजसेवी अमृत पुरोहित ने बताया कि शनिवार को एनजीओ द्वारा विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर जरूरतमंद बच्चों को एनजीओ द्वारा नि:शुल्क ड्रेस वितरित कर एनजीओ के वालिंटियरो ने आंगनबाड़ी केंद्र पर मौजूद बच्चों एवं महिलाओं को हिटवेव से बचने के उपाय बताकर गर्मी से बचाव के लिए जागरूक किया।
पुरोहित ने बताया कि एनजीओ द्वारा समय-समय पर जरूरतमंद बच्चों एवं महिलाओं के लिए सामाजिक सरोकार के कार्य किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी एनजीओ द्वारा मानव सेवा के कार्य क्रिएटिव सोच के साथ निरंतर जारी रखें जाएंगे।
इस मौके पर प्रभाकर सेवा संस्थान के वालिंटियर सुरेश कुमार रावल कैलाश कुमार, जिग्नेश कुमार पीना जोशी, गंगा देवी, सुकी देवी, गवरी देवी,वरजू देवी,हसीना बानो सहित बच्चे एवं कई महिलाएं मौजूद थी।