सांचौर 17 मई। जिला पुलिस प्रशासन के तत्वाधान में रानीवाड़ा शहर में सौहार्द युवा खेल प्रतियोगिता- 2024 का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी सुरेश कुमार मेहरानियां ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों एवं युवाओं के साथ जिला पुलिस प्रशासन का संवाद स्थापित हो एवं आमजन में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास मजबूत हो।
उन्होंने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन रानीवाड़ा, सांचौर, सरवाना में किया जाएगा तथा अधिक से अधिक संख्या में जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान जिला खेल प्रभारी जगदीश कुमार ने बताया कि रानीवाड़ा शहर में आयोजित हुई वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 6 टीमों ने हिस्सा लिया व शारीरिक शिक्षक गिरधारी लाल, राजूराम ने निर्णायक की भूमिका निभाते हुए प्रतियोगिता को संपन्न करवाया।
इस अवसर पर रानीवाड़ा थाना प्रभारी राजूसिंह समेत बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।