सांचौर 17 मई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने चितलवाना तहसील के नेहड़ क्षेत्र की 11 ग्राम पंचायतों के 39 गांवों एवं ढाणियों में पीएचईडी विभाग द्वारा आमजन के लिए उपलब्ध कराए जा रहे पेयजल टैंकर कार्यों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने नेहड़ क्षेत्र के ग्रामीणों से पेयजल परिवहन व्यवस्था के बारे में फीडबैक लेते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन ग्रामीणों की पेयजल समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं एवं इसे दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने पेयजल टैंकरों पर युक्त जीपीएस ट्रैकिंग प्रणाली का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को पेयजल टैंकरों द्वारा क्षेत्र में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर चितलवाना उपखंड अधिकारी हनुमानराम सहित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।