रानीवाड़ा क्षेत्र में नीम हकीमों की ओर से मानव स्वास्थ्य से खिलवाड़ की शिकायतों को लेकर सांचौर जिला प्रशासन के निर्देश पर रानीवाड़ा क्षेत्र में कई जगहों पर निरीक्षण का अभियान शुरू किया गया है। निरीक्षण टीम में औषधि निरीक्षक पुष्पा सोलंकी सहित पुलिस की टीम भी है।
जानकारी के मुताबिक, पिछले कई दिनों से ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल स्टोर के साथ नीम हकीमों की ओर से प्रेक्टिस की शिकायते ज्यादा आने से जिला प्रशासन ने सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. बाबुलाल बिश्नोई के निर्देशों पर ब्लॉक सीएमओ डॉ. गणपतलाल चौधरी ने आज औषधि निरीक्षक पुष्पा सोलंकी, कांस्टेबल दीपाराम के साथ बामनवाड़ा गांव पहुंचे।
बामनवाड़ा गांव में लंबे समय से नीम हकीम परेशकुमार नीजि अस्पताल संचालित करता है। इसकी कई बार शिकायते भी हो चुकी। गांव की गरीब आमजन और मरीजों को ईलाज के नाम लूटपाट करने की शिकायत पर आज टीम ने दबिश डाली। टीम के औचक निरीक्षण की भनक लगने पर वो अस्पताल बंद कर भाग गया। टीम में शामिल चंदुलाल और घेवरचंद सुथार ने नीजि अस्पताल के दरवाजे को सील कर दिया।
बाद में, बड़गांव सहित रानीवाड़ा कस्बे के कई अस्पतालों और मेडिकल स्टोर का भी निरीक्षण कर बॉयो वेस्ट कचरे के निष्पादन को लेकर अस्पताल संचालकों को पाबंद किया। मेडिकल स्टोर संचालकों को शेडयूल एक्स की दवाईयों को नियमानुसार बिक्री और रजिस्टर में संधारण को लेकर पाबंद किया।