रानीवाड़ा। आज गुरूवार को दईपुर की सरकारी हाई स्कूल में संस्था प्रधान के प्रयासों से स्टूडेंट्स की प्यास बुझाने के लिए नवीन प्याऊ का फाउंडेशन किया गया। यह पुनित कार्य सोमाराम मोतीजी चौधरी की ओर से करवाया जा रहा है। इससे पहले उनके पुुत्र रमेशकुमार ने भी कई रचनात्मक कार्य कर ग्रामीणों का दिल जीता है।
प्राचार्य मुकेश चौधरी ने बताया कि दईपुर की सरकारी हाई स्कूल में जल कुटीर नही होने से अध्ययनरत बच्चों और बच्चियों को अपने हलक तर करने के लिए परेशान होना पड रहा था। ऐसे में प्राचार्य के मोटिवेशन से भामाशाह सोमाराम मोतीजी इस कार्य के लिए तैयार हो गए। आज विधिवत तौर पर मंत्रौच्चार से प्याऊ का शिलान्यास किया। जल कुटीर के निर्माण की घोषणा गणतंत्र दिवस पर की गई थी।
स्कूल के प्राचार्य मुकेश चौधरी ने प्याऊ निर्माण को पुण्य का कार्य बताया। भामाशाह का इस पुनीत कार्य के लिए संस्था की टीम की ओर से चौधरी ने आभार जताया। इस जल कुटीर में आरओ का शीतल ठंडा पेयजल मुहैया कराया जाएगा। बता देते है कि दईपुर की इस सरकारी हाई स्कूल में मौजूदा वक्त में 5 सौ बच्चो बच्चियां तालीम हासिल कर रही है।
इस अवसर पर व्याख्याता प्रवीण कुमार देवासी, कैलाश कुमार आंजना, ठेकेदार प्रभाराम चौधरी, मानाराम विश्नोई, प्रकाश कुमार गर्ग, राजेन्द्र कुमार लुहार, रमेश कुमार, गणपत लाल विश्नोई, रमेश कुमार चौधरी सेवाडा, बजरंग लाल गरवा, मोहम्मद खान, कांतिलाल चौधरी, मफाराम चौधरी, सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।