रानीवाड़ा क्षेत्र के दो गांवों में एक युवक और दूसरे अधेड की मौत होने की जानकारी मिली है। दोनों घटनाए आत रविवार को घटी है। जसवंतपुरा और करड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही कर दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
करड़ा थानाधिकारी दीपसिंह चौहान ने बताया कि आज रविवार को सिलासन से दूरभाष पर सूचना मिलने पर पुलिस ने सोमेरा पहाडी के पीछे धोरों में घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से पेड पर लटक रहे अधेड को नीचे उतारा और बाद में उसे करड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में पहुंचाया। उसकी पहचान 50 साल के सिलासन निवासी रूपाराम भील के रूप में हुई।
करड़ा में आज शाम को भील समाज के पंचों और परिजनों को संतुष्ट कर पुलिस ने डाक्टरों से पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए बॉडी परिजनों को सौंपी है। पूर्व सरपंच उकसिंह परमार ने बताया कि मृतक रूपाराम कुछ दिनों से तनाव में देखा जा रहा था और इसका ईलाज भी चल रहा था।
इसी तरह, एक घटना राजपुरा गांव में हुई। वहा आज दोपहर को सड़क पर युवक बेहोशी की तरह मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना जसवंतपुरा पुलिस को दी। थानाधिकारी प्रतापसिंह भाटी ने मौके पर पहुंचकर युवक की पहचान करने राजपुरा गांव का ही नागजीराम भील निकला। उसको जसवंतपुरा सीएचसी में ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत घंटों पहल हो चुकी। मृतक ने अत्यधिक शराब पी रखी थी और आज गर्मी ज्यादा होने से उसकी मौत होने की बात कही गई।
जसवंतपुरा पुलिस ने मृतक नागजीराम भील का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा। शाम को भील समाज की मौजूदगी में उसका भी अंतिम संस्कार किया गया। थानाधिकारी प्रतापसिंह भाटी ने आमजन को अपील कर कहा है कि क्षेत्र में अत्यधिक गर्मी की हालात को देखते हुए दिन में शराब से दूर रहने की बात कही।