पाल गांव के युवराजसिंह पुत्र चंदनसिंह ने भी 95.17 प्रतिशत अंक हासिल कर भीनमाल की आदर्श विद्या मंदिर नाम रोशन किया है।
रानीवाड़ा के कोटड़ा गांव की दुरस्थ ढ़ाणी में रहने वाली बिना कोई खास साधनों के पढ़ने वाली डिंपल विश्नोई ने 10वीं बोर्ड में 97 प्रतिशत अंक हासिल कर गांव सहित जिले का नाम रोशन किया है। डिंपल गांव की सरकारी स्कूल में अध्ययन करती है। उनके पिताजी अमराराम बरसात आधारित खेती किसानी करते है। मां गृहणी होते हुए खेती में हाथ बंटाती है। परिवार में सात बहिने है भाई नही है।
डिंपल ने बताया कि बिना कोई ट्यूशन या अन्य इंटरनेट आधारित पढ़ाई के उसने दसवीं की तैयारी की है। जिसमें सरकारी स्कूल के गिरधारी सर सहित सभी ने खास मेहनत करवाई। घर पर माताजी पिताजी का खास आशीर्वाद रहा। मेरी परीक्षा के दौरान मेरी बहिनों ने घर का काम संभाला। डिंपल ने कहा कि बाजरे की फसल होने पर वो खुद काटने में एक्सपर्ट है। घर पर गाय है जिसकी देखभाल भी खुद करती है।
उसने बताया कि परिवार गोभक्त परिवार है। गाय का दूध, घी व छाछ पीने से दिमाग तेज होता है। यादास्ता अच्छी रहने एवं शरीर भी स्वस्थ होने से हर परिवार को गाय को रखनी चाहिए। उसने बताया कि हमारी सातों बहिने पढ़ाई में तेज है।
करवाड़ा की वर्षा पुत्री मोहनलाल विश्नोई भी सरकारी स्कूल की छात्रा होने के बावजूद 93.30 प्रतिशत अंक हासिल कर गांव कर नाम रोशन किया है। उसने बताया कि गांव में पढ़ना कठिन होता है। ऐसे में एएनएम माता होने के कारण उन्होंने उत्कर्ष क्लासेज का इंटरनेट कोर्स करवाया। जिससे इस मुकाम तक पहुंचा जा सका है। पिताजी खेतीबाडी करते है। उसने बताया कि स्टूडेंट खुद के लेवल पर पढ़े। गांव की स्कूलों में शिक्षक भी नही होते ऐसे में खुद को ही इसके लिए तैयार रहना चाहिए। वो खुद रोज के 5 घंटे नियमि पढ़ती थाी।
पाल गांव के युवराजसिंह पुत्र चंदनसिंह ने भी 95.17 प्रतिशत अंक हासिल कर भीनमाल की आदर्श विद्या मंदिर नाम रोशन किया है। युवराज के पिताजी सिलासन में क्रेशर है और दादाजी सेवानिवृत प्रधानाध्यापक अर्जुनसिंह है। उन्ही के मोटिवेशन से उन्होंने मुकाम पाया है।
रानीवाड़ा की आदर्श विद्या मंदिर की छात्रा खुशी चंदेल ने भी 92.50 प्रतिशत अंक हासिल कर माता पिता व स्कूल का नाम रोशन किया है। रानीवाड़ा के जितेन्द्रकुमार वाघाराम देवासी ने भी 93.83 प्रतिशत अंक हासिल किए है। वो हैप्पी सकूल का छात्र है। लाखावास के राहुल रमेशकुमार घांची भूअभिलेख निरीक्षक ने भीनमाल स्थित आदर्श विद्या मंदिर से 92.67 अंक प्राप्त कर गांव का नाम सुर्खियों में लाया है।