17वी राज्य स्तरीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता 29 मार्च को मीनाक्षी वाटिका धौलाभाटा अजमेर मे संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता मे राजस्थान राज्य के अजमेर, जयपुर, उदयपुर, नागौर, किशनगढ़, बूंदी, बिकानेर, भीलवाडा, जैसलमेर, भरतपुर, सांचौर आदि जिलो के लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि, हेमन्त भाटी विशिष्ट अतिथि लता खोरवाल, संदीप गोयल ने खिलाड़ियों का मनोबल बढाया व प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया इसमें राजस्थान ताईक्वान्डो संघ के महासचिव मनोज कुमार अग्रवाल उपाध्यक्ष डा राजेन्द्र सिंह राठौड सचिव राजीव विश्वकर्मा डायरेक्टर यश सिंघल संयुक्त सचिव विनोद डिडवानीया, ताराचन्द, कोषाध्यक्ष भाभीजी विनीता अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
इस प्रतियोगिता में रानीवाड़ा जिला सांचौर से मानस हॉस्टल और शौर्य मार्शल आर्ट एकेडमी के छात्र लक्ष्य जोशी पुत्र जगदीश जोशी ने स्वर्ण पदक, धनपाल सुथार पुत्र बलवंत सुथार ने रजत पदक, नीरज चारण पुत्र हिंगलाज दान चारण और माली भावेश पुत्र कान्हा राम माली ने कांस्य पदक जीत कर रानीवाड़ा का राज्य स्तर पर मान बढ़ाया।
छात्रों के साथ उनके कोच के रूप में गुमान सिंह राठौड़ और एडवोकेट भंवर चौधरी ने उनकी जीत को रानीवाड़ा की जीत बताया