सांचौर जिला मजिस्ट्रेट शक्ति सिंह राठौड़ व जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने शनिवार को लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत रानीवाड़ा पंचायत समिति के दईपुर, गांग, हीरपुरा गांव व सरनाऊ पंचायत समिति के नारायणपुरा गांव स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
जिला मजिस्ट्रेट ने बूथ लेवल अधिकारियों से मतदान केन्द्रों पर निर्बाध विद्युत व्यवस्था, मतदाताओं हेतु पेयजल व्यवस्था, शेड व्यवस्था, शौचालय एवं दिव्यांग वोटर्स के लिए रैम्प व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मतदान दिवस हेतु सुदृढ़ एवं सशक्त निर्वाचन प्रबंधन व्यवस्था स्थापित करने के दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित पुलिस अधिकारियों को सशक्त सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने तथा मतदान केंद्र परिसर में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सरनाऊ ब्लॉक विकास अधिकारी हनुमानराम बेनीवाल, गांग सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम चौधरी, आरआई रमेश कुमार सुथार व ग्राम विकास अधिकारी चुण्डाराम विशनोई सहित बूथ लेवल अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।