45960 टेबलेट है तादात, पेमेंट होता है हवाले से, नेटवर्क पूरे भीनमाल क्षेत्र में, टेबलेट का इस्तेमाल होता है अफीम बनाने में
जालोर पुलिस की एक बड़ी कार्यवाही सामने आ रही है। भीनमाल पुलिस डीएसपी अन्नराज राजपुरोहित के नेतृत्व में करोड़ों की नशीली दवाइयां बरामद करने में सफलता हासिल हुई है। एसपी ज्ञानचंद यादव ने मीडिया को बताया कि डीएसटी टीम जालोर और भीनमाल पुलिस की जॉइंट कार्रवाई में निंबावास गांव के एक कुएं पर दी गई दबीश में 45 हजार 9 सौ 60 नशीली टैबलेट बरामद करने में सफलता मिली है।
बता देते है कि इन नशीली दवाइयों की कीमत बाजार में एक करोड़ 83 लाख रुपए है। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर हुई है। निंबावास के छगनाराम पुत्र भावाराम चौधरी के घर पर दबिश देकर यह माल बरामद किया गया है। आरोपी ने बताया कि अवैध माल जोधपुर से खरीदता था और दवाइयां का पेमेंट हवाले से किया जाता था। यह दवाइयां नशे में इस्तेमाल होती है और अफीम तस्कर भी इस दवाई से अफीम का दूध बनाते हैं। ऐसी जानकारी मिली है पुलिस कार्रवाई जारी है।
एसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि मुलजिम छगनाराम भावाराम चौधरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नशीली 36500 टेबलेट ट्रामाडोल, 1400 टेबलेट ऐडनोक, 7100 टेबलेट एडीटेक्स व 1960 टेबलेट निजटोर जब्त कर कुल 45960 एनडीपीएस घटकयुक्त नशीली प्रतिबंधित टेबलेट जब्त की गई। नशीली टेबलेटों की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 83 लाख 84 हजार है।
श्री ज्ञानचन्द्र यादव, एसपी जालोर के निर्देशन में और रामेश्वरलाल अति. पुलिस अधीक्षक, अन्नराज राजपुरोहित, वृताधिकारी, के निकटतम पर्यवेक्षण में लोकसभा आम चुनाव 2024 में मादक पदार्थों की जब्ती के सम्बन्ध में डीएसटी प्रभारी बलदेवाराम, थाना प्रभारी घेवाराम पुलिस थाना भीनमाल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबीर से प्राप्त आसूचना पर ग्राम निम्बावास थाना क्षेत्र भीनमाल में छगनराम पुत्र भावाराम जाति चौधरी के घर पर दबीश देकर अवैध रूप से भण्डारण की गई एनडीपीएस घटकयुक्त नशीली प्रतिबन्धित दवाईयां जब्त कर मुलजिम छगनलाल को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। मुलजिम छगनलाल द्वारा उक्त टेबलेट जोधपुर से खरीदना बताया। जिस सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।
https://www.youtube.com/watch?v=H5MgAYA0isU
इसी दौरान उपरोक्त नशीली दवाईयो के साथ में ड्रग इस्पेक्टर पुष्पा सोलंकी द्वारा पृथक से गेसटोपोे की 240 टेबलेट मिली गई। इस संबंध रिपोर्ट दर्ज करवाई जा रही है। आरोपी छगनाराम पुत्र भावाराम जाति चौधरी ने तरीका वारदात बताया कि मैं यह जोधपुर से एक व्यक्ति से दवाईयां लाता हूँ जो मुझे अलग-अलग मोबाईल नम्बरों से कॉल कर टेबलेट का आर्डर लेता है तथा में उसको टेबलेट का पेमन्ट हवाला के जरिये भेज देता था। मेरे द्वारा उक्त टेबलेट बस के द्वारा मंगवाकर भीनमाल क्षेत्र के मेडिकल स्टोर को अवैध रूप से सप्लाई की जाती थी तथा कुछ टेबलेट नशा करने वाले व्यक्तियों को भी दी जाती थी एवं कुछ टेबलेट अफीम बनाने वालों को भी बेचता था।
ठस सफल टीम में अन्नराज राजपुरोहित पुलिस उप अधीक्षक वृताधिकारी वृत भीनमाल, घेवाराम थाना प्रभारी भीनमाल, ओमप्रकाश, दिनेश कुमार, दशराज सुश्री बैरवा, शेरसिंह, पुनमाराम, बलदेवाराम, डी.एस.टी. जालोर, ओमकारसिंह, रमेश कुमार, छत्तरपाल, किशनलाल, सहित टीम शामिल रही।