पिछले दिनों सरूपगंज पुलिसथाने में कार्यरत और महाशिवरात्रि को मेले में ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मी निरंजन सिंह पर हमला कर हत्या करने के बाद उसे शहीद का दर्जा दिलाने की मांग हो रही है। इसी मांग को लेकर आज बुधवार को रानीवाड़ा सर्व समाज की ओर से सीएम भजनलाल के नाम एसडीएम रमेशदेव को ज्ञापन सौंपा गया है।
एडवोकेट वीरबहादूरसिंह देवड़ा ने बताया कि सरूपगंज थाने की घटना दिल दहला देने की है। मृतक निरंजनसिंह के हत्यारों को कठोर सजा दिलाने, शहीद का दर्जा दिलाने और जिला मुख्यालय सिरोही पर निरंजनसिंह की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की गई है। वैसे इस प्रकरण को लेकर राज्य सरकार ने त्वरित संज्ञान लेकर आर्थिक पैकेज सहित एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की घोषाण की गई है।
बता देते है कि महाशिवरात्रि के दिन सरूपगंज के पास लौटाना मंदिर में आदिवासी लोगों का विशाल मेले का सालाना आयोजन था। वहां बीट कांस्टेबल की हैसियत से निरंजनसिंह को ड्यूटी पर डंडा लेकर भेजा गया था। वहा दो गुटों के संघर्ष में पुलिसकर्मी ने बीच बचाव करना चाहा। तभी एक गुट के लोगों ने पुलिसकर्मी पर चाकूओं से हमलाकर हत्या कर दी। इस घटना का जोरदार विरोध भी हुआ।
टाज रानीवाड़ा क्षेत्र के राजपूत समाज सहित सर्व समाज की मिटींग का आयोजन कर बाद में मुख्यमंत्री भजनलाल के नाम विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम रमेशदेव का ज्ञापन सौंपा गया है। इस मौके पर टिंकलसिंह देवड़ा, एडवोकट वीरबहादुरसिंह देवडा, भोपालसिंह, भीखसिंह, जीतेन्द्रसिंह मुली, नटवरसिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।