रानीवाड़ा के निकटवर्ती पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांतवाडा में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विशेषज्ञ वार्ता संदीप जोशी एवं राजकुमार के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। संदीप जोशी ने बताया कि आपका विद्यालय दूसरे विद्यालयों के लिए आदर्श है इसलिए आपको अपने गुरुजन एवम् विशेषज्ञों के अनुसरण से सही दिशा का चयन करना है। इस समय विद्यार्थियों को अपने करणीय एवं अकरणीय कार्यों से परिचित करवाया।
जोशी ने कहा कि आगामी समय में एक और वार्ता रखी जायेगी। वार्ताकार श्री राजकुमार जांगिड़ ने आईसीटी एवम् विज्ञान जगत के बारे में विद्यार्थियों को लाभान्वित किया। जांगिड़ ने बताया कि आईसीटी एक ऐसा ज्ञान है जिसे विद्यार्थी सही दिशा में उपयोग कर कई प्रकार का ज्ञान प्राप्त कर सकता है, कहा कि इस इक्कीस वी शताब्दी जो डिजिटल शताब्दी है में इसका ज्ञान अपेक्षित है । साथ ही बच्चो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में विस्तार से बताया।
साथ ही इस कार्यक्रम में जालौर पीएम श्री कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेश दुआ भी उपस्थित रहे। दुआ ने बताया कि पीएम श्री योजना का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों का शारीरिक, मानसिक, नैतिक एवम् सांवेगिक विकास करना है जिसके तहत ही इन सभी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके परिणाम सकारात्मक आएंगे। प्रधानाचार्य आईदानाराम देवासी ने सभी मुख्य अतिथियों का आभार प्रकट किया एवम् इनके अद्वितीय व्यक्तित्व की भुरी -भुरी प्रशंसा की।
बताया कि जोशी का नई शिक्षा नीति, एनसीईआरटी, एनसीएफ में इनका अमूल्य योगदान है। जोशी शिक्षा जगत के अमूल्य अंग है। वहीं जांगिड़ आईसीटी में नए प्रयोग के लिए जाने जाते है इन्हे यदि आईसीटी का पर्याय कहे तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। यह विद्यार्थियों को संचार प्रौद्योगिकी के माध्यम से शिक्षा का सरलीकरण रूप पहुंचाते है। इस अवसर पर आसूराम देवासी, अशोक जाजोदा, वचनाराम, नारायणलाल,हापुराम, बाबूलाल बिश्नोई, आसूराम परिहार, सुशीला, रमेश गुर्जर, लीलाराम गुर्जर, मलाराम, रामाराम, श्रवण परमार , बंशीलाल समेत सभी स्टाफ उपस्थित रहे।