रानीवाड़ा। निकटवर्ती पीएम श्री राउमावि दांतवाड़ा में आज नेतृत्व कौशल गतिविधि के तहत अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पातालेश्वर पब्लिक स्कूल कोटड़ा के संस्था प्रधान ओमप्रकाश जांगू एवम् प्राध्यापक भेराराम गोदारा के द्वारा की गई।
इस कौशल के प्रभारी हापुराम मांजू ने बच्चों को संक्षिप्त जानकारी विद्यालय के बच्चों को दी गई।इसके पश्चात ओमप्रकाश जांगू ने बताया कि विद्यार्थियों में नेतृत्व कौशल किस प्रकार विकसित किया जाना चाहिए जिस प्रकार स्कूल स्तर पर इसकी शुरुआत कक्षा मॉनिटर से होती हैं। मॉनिटर के नेतृत्व कौशल के कारण ही वह पूरी कक्षा पर अंकुश रख पाता हैं इससे सभी विद्यार्थियों को सीख लेनी चाहिए।
स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य आईदानाराम ने बताया कि पीएम श्री स्कूल का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का शारीरिक,मानसिक, नैतिक, सामाजिक एवम् सावेंगिक विकास करना हैं इसी के तहत इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा हैं। जिससे विद्यार्थियों का नेतृत्व कौशल विकसित हो सके।इस कार्यक्रम के अवसर पर प्राध्यापक आसूराम देवासी,अशोक जाजोदा , व. अ.बाबूलाल,नारायणलाल,विशनाराम देवासी समेत सभी शिक्षक उपस्थित थे।