रानीवाड़ा। रानीवाडा के पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल ने आज जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी से मिलकर आगामी गर्मियों में रानीवाडा विधानसभा क्षेत्र में उत्पन्न होने वाले संभावित पेयजल संकट से निपटने के लिए नये ट्यूबवैल और हैण्डपम्प स्वीकृत किए जाने के प्रस्ताव दिए।
जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि आगामी गर्मियों को देखते हुए पूरे प्रदेश में जहां-जहां पेयजल संकट उत्पन्न होने की संभावना है वहां-वहां कंटीजेन्सी प्लान के तहत आवश्यकतानुसार नये ट््यूबवैल एवं हैण्डपम्प स्वीकृत कर शीघ्र खुदवाए जाएंगे। हालांकि जल जीवन मिशन से हर घर नल कनेक्शन होने से काफी आबादी को गर्मियों में पीने के लिए समुचित पानी मिल सकेगा लेकिन फिर भी जहां आवश्यकता होगी वहां तात्कालिक उपाय किए जाएंगे।
देवल ने मंत्री को बताया कि विधानसभा क्षेत्र रानीवाड़ा में डीआर प्रोजेक्ट के तहत जल जीवन मिशन में अधिकांश आबादी के नल कनेक्शन हो चुके हैं लेकिन अभी भी राजनीतिक कारणों से कुछ घर छूट गए हैं जिन्हें शीघ्र नल कनेक्शन दिए जाने आवश्यक हैं साथ ही पेयजल की आपूर्ति भी सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। देवल ने बताया कि पूर्व में स्वीकृत और ड्रिल हो चुके कई नलकूपों के विद्युत कनेक्शन के अभाव में वो अभी तक कार्यरत अवस्था में नहीं आ पायें हैं और अगर शीघ्र ही उनके विद्युत कनेक्शन नहीं हुए तो वो नलकूप नाकारा हो जाएंगे जबकि उनमे भरपूर मात्रा में पीने के लिए मीठा पानी उपलब्ध है।
अभी भी रानीवाड़ा विधानसभा के कई गांवों में पेयजल की समस्या रहेगी इसके लिए नये नलकूप और हैण्डपम्प स्वीकृत किए जाने की आवश्यकता है। देवल ने जलदाय मंत्री को नये नलकूप और हैण्डपम्प स्वीकृत किए जाने के प्रस्ताव देकर शीघ्र स्वीकृति जारी कराए जाने की मांग की है।