रानीवाड़ा क्षेत्र के कई गांवों में मावठ और पाला गिरने से हुए नुकसान को लेकर मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ के बैनर तले मुख्यमंत्री भजनलाल के नाम ज्ञापन एसडीएम रानीवाड़ा को सौंपा है। ज्ञापन में कई अन्य मांगों को भी पूरा करने का निवेदन किया गया है।
भारतीय किसान संघ के प्रांत मंत्री सोमाराम चौधरी ने बताया कि किसानों को मावठ और पाला गिरने से करोड़ों रूपए का नुकसान हुआ है। अधिकतर किसानों ने ग्राम सेवा सहकारी समितियों से बीमा भी करवा रखा गया है। ऐसे में प्रभावित किसानों को सरकार राहत दिलाने के लिए मुआवजे की घोषणा करे तो आहत किसान को राहत मिल सकेगी।
किसान नेता मूलाराम ने बताया कि जले हुए ट्रान्सफार्मर 10 दिनों से मिल रहे है इस व्यवस्था को सुधारा जाए। किसानों को खेतों में जानें के लिए रास्तें दिलाने का भी कार्य प्राथमिकता से करे। जीरे में 80 फिसदी नुकसान हुआ है। फसली बीमा यदि नही मिला तो किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाऐंगे। उन्होंने कहा कि नई कंपनी रिलायंस ने पॉलिसी के लिए नोटिफिकेशन बंद कर दिया है। किसानों को बीमा अपडेशन का मालूम नही पड़ता।
किसान पन्नालाल ने बताया कि क्रॉप कटिंग दोबारा करने की जरूरत है। प्रथम किया है वो गलत है। किसान भारत की आर्थिक स्थिति को मजबूत करता है। सरकार से आशा करते है बीमा क्लेम में अधिकारियों की ओर से उलझाने का काम ना करे। कंपनी पेपर में कमियां बताकर बीमा राशि दिलवाने का काम करे। किसानों ने बैंकों और सेठ साहूकारों से कर्जा लिया है उसको चुकता करना मुश्किलभरा कार्य है।
बिजली महकमा लापरवाही रवैया अपना रहा है। 25 केवी का ट्रांसफार्मर जलने पर 10 दिनों के बाद 16 केवी का पकडा देते है। यह व्यवस्था गलत है। जले हुए ट्रांसफार्मर को 5 दिन में बदलने की व्यवस्था की जाए। इस मौके पर कई किसान नेता मौजूद रहे।