रानीवाड़ा के पास कागमाला में स्वर्गीय भारताराम प्रजापत की प्रथम पुण्यतिथि पर आज कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उनकी स्मृति में उनके परिजनों ने रक्तदान का आयोजन किया। उनकी पत्नि चंपादेवी ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। जालोर से पहुंची चिकित्सा महकमे की टीम में डॉ जगदीश विश्नोई चिकित्सा अधिकारी, मेलनर्स चम्पालाल सांखला, लैब टेक्नीशियन चिरंजीलाल व राजेश कुमार की मदद से 21 यूनिट रक्त का क्लेक्शन हुआ। शिविर आयोजक दीपक प्रजापत ने बताया कि यह पहला प्रयास था। हर साल ऐसे शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने रक्तदान करने वाले युवाओं का आभार जताया।
इस अवसर पर उकसिंह देवल चाण्डपुरा, अर्जुनसिंह कागमाला, तरूण देवासी, प्रतापसिंह देवल, नेपालसिंह देवल, मलाराम देवासी, तेजस प्रजापत, नर्सिंग ऑफिसर भीमाराम गुलशन, रवि मेघवाल, रताराम प्रजापत, खेतेश गुलशन, भुपेन्द्र प्रजापत, दीपुसिंह, राजेन्द्र प्रसाद यादव, चेतन प्रजापत, अरविन्द लुहार सहित रक्तदाता उपस्थित रहे।