गुंदाऊ की फुटबाल टीमों को किया सम्मानित, पावली में खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता टीमों को किया पुरूस्कृत
रानीवाड़ा। रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने क्षेत्र के सरनाऊ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सांकड़ के गांव वासन देवडा में 30 लाख की लागत से बनने वाली विधायक कोष से स्वीकृत उच्च जलाशय का विधि-विधान से भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। देवल ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांव में पीने के पानी की कमी के चलते ग्रामवासियों की मांग पर ये उच्च जलाशय (ओवर हैड टैंक) स्वीकृत किया है जिसका निर्माण कार्य आज से शुरू हो गया है, जल्दी ही गांव वालों को इससे पीने का पानी मिलने लगेगा।
देवल ने अपने पिछले कार्यकाल में और इस कार्यकाल में वासन देवडा गांव और सांकड़ ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी भी दी। देवल ने कहा कि विकास में आगे भी कोई कोर कसर बाकि नहीं रखूंगा।
देवल ने गुन्दाऊ गांव में सांचौर जिले में फुटबॉल प्रतियोगिता 19 वर्षीय बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली राउमावि गुंदाऊ की टीम एवं 17 वर्षीय बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली सुभाष पब्लिक स्कूल गुंदाऊ की टीम के खिलाडियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया और टीम के कोच, प्रभारी एवं खिलाडियों का उत्साह वर्धन कर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
देवल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पावली में आयोजित 67वीं खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लिया और विजेता टीमों के खिलाडियों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।