रानीवाड़ा। प्रशासन गांव के संग अभियान 2021 का फॉलोअप शिविर का आयोजन आज जाखड़ी में किया गया। शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी प्रकाशचंद्र अग्रवाल ने बताया कि आज फॉलोअप शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 101 नामांतरण, 8 राजस्व अभिलेखों के नाम शुद्धीकरण, 11 मामले बंटवारे के, चार रास्ते की प्रकरण, 6 सीमांकन, 75 जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र, 58 एनओसी जारी की गई।
उन्होंने बताया कि पंचायतीराज विभाग द्वारा 11 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, 44 नरेगा जॉब कार्ड, 13 शौचालय निर्माण के उपयोगिता प्रमाण पत्र जारी किए गए। इसी तरह आर्युवेद विभाग द्वारा 12 रोगियों को परामर्श दिया गया। कृषि विभाग द्वारा 70 मृदा नमूना का संग्रहण किया गया। रोडवेज विभाग की ओर से आठ पास जारी किए गए। पशुपालन विभाग द्वारा चार पशुओं का इलाज किया गया। 100 पशुओं को कृमी नाशक दवा पिलाई गई।
उपखंड अधिकारी प्रकाशचंद्र ने बताया कि जाखड़ी के इस आज के फॉलोअप शिविर में अच्छा आउटपुट मिला है। सरकार की योजनाओं का आमजन को फायदा भी मिल रहा है। सभी कर्मचारी व कार्मिक सरकार की योजनाओं सहित चिरंजीवी योजना की ओर खास ध्यान देवें ताकि आम गरीब योजनाओं से लाभ ले सके।