रानीवाड़ा। जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर आज रानीवाड़ा भाजपा कार्यालय में भाजपाईयों ने मुखर्जी की जन्म जयंती मनाई। मंडल उपाध्यक्ष भीखाराम चौधरी ने चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर माल्यार्पण किया।
चौधरी ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक देश में दो विधान दो निशान के धुर विरोधी थे। उनका मानना था कि एक देश में एक विधान एक निशान ही होना चाहिए।
मंडल महामंत्री गोविन्द रावल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जनसंघ से लेकर उनके बलिदान होने तक की जीवन यात्रा का वृतान्त बताया। रावल ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 एवं अनुच्छेद – 35 ए हटाकर पूरा किया है। पोपट रावल ने भारत माता की जयघोष के साथ वन्दे मातरम और श्यामा प्रसाद मुखर्जी अमर रहे के नारे लगवाए।
ये रहे उपस्थित –
रानीवाड़ा मंडल उपाध्यक्ष भीखाराम चौधरी जालेरा खुर्द, रानीवाड़ा मंडल महामंत्री गोविन्द रावल, शक्ति केन्द्र संयोजक रानीवाडा नरेश जोशी, ओबीसी मोर्चा महामंत्री गोदाराम चौधरी चिमनगढ़, एससी मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष दिनेश गर्ग, रानीवाड़ा खुर्द बूथ अध्यक्ष पोपट लाल रावल, सरपंच प्रतिनिधि रानीवाड़ा खुर्द महेन्द्र सुथार, सुरेश माहेश्वरी आलडी, तोलाराम चौधरी आलडी, शक्ति केन्द्र संयोजक गोपाल सिंह करड़ा, युवा मोर्चा सांकड गंगा सिंह सुरावा, बूथ अध्यक्ष सोहन सिंह करड़ा, पूनमाराम मेघवाल वाडोल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।