श्री भोमिया राजपुत सेवा संस्थान की ओर से भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का जसवंतपुरा पहुंचने पर जोरदार भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में लोहियाना हल्के के तमाम गांवों के स्वजाति युवाओं ने साफा और माल्यार्पण किया।
संस्थान के सचिव विजय सिंह ने बताया की भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को भोमिया राजपुत समाज की रानीवाड़ा, भीनमाल और आहोर विधानसभा में मेजोरिटी और आमजन में लोकप्रियता को लेकर जमीनी हालात की जानकारी दी। साथ ही, तीनो विधानसभा क्षेत्रों में से पार्टी एक टिकट देने पर विचार करे।
बता देते है की जालोर जिले में प्रभावशाली कौम के रूप में भोमिया राजपुत समाज के तकरीबन 1.50 लाख मतदाता है। इनकी पहुंच 36 कौम के मतदाताओं में है। यह समाज परंपरागत रूप से भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा का संवाहक है।
भाजपा उपाध्यक्ष उक सिंह परमार बताते है की भाजपा का परंपरागत वोट बैंक होने और उनकी रीति, नीति, शिक्षा और संस्कार में होने के बावजूद अभी तक भाजपा ने विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार बनाने का अवसर नही दिया है।
भीनमाल से टीकम सिंह राणावत बताते है की आगे नवंबर 2023 में चुनाव होने को है। ऐसे में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को जिले में से एक टिकट देने का निवेदन किया है।