आहोर तहसील क्षेत्र के चांदराई गांव में एक व्यक्ति के अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंचे प्रशासनिक लवाजमें को भांग के 42 पौधे उस अतिक्रमित भूमि में मिले। ऐसे में अधिकारियों ने पुलिस को मौके पर बुलाकर एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही कर चांदराई निवासी जसाराम पुत्र बाबुलाल जाति मीणा उम्र 42 साल पैशा मजदुरी को गिरफ्तार किया। आरोपी आदतन नशेड़ी व भंगेड़ी है। साथ ही, सांसारिक मोह माया से विरक्ती होने से साधुओं के साथ देखा जाता है।
एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत् डॉ. अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर एवं हिम्मत चारण पुलिस वृताधिकारी वृत जालोर के सुपरविजन में कल 20 मई को निरंजन प्रतापसिह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना आहोर मय जाब्ता द्वारा ग्राम चांदराई मे मुलजिम जसाराम पुत्र श्री बाबुलाल जाति मीणा उम्र 42 साल पैशा मजदुरी निवासी चांदराई पुलिस थाना आहोर के रहवासी मकान के पास अवैध अतिक्रमण जमीन से अवैध स्वापक पदार्थ भांग (गांजा) के 42 हरे पौधे बरामद कर मुलजिम को गिरफ्तार किया गया है। अग्रीम अनुसंधान जारी है।