रानीवाड़ा। जिला कलेक्टर निशांत जैन के निर्देशानुसार एसडीएम कुसुमलता चौहान ने उपखंड क्षेत्र के गांवों में चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जानकारी हासिल की। उन्होंने जालेरा कलां ग्राम पंचायत के पास स्थित आंगनवाडी केन्द्र का जायजा लिया। रसोई में बच्चों के लिए बन रही खिचडी का स्वाद लेकर बच्चों को खुद एसडीएम चौहान ने परोसा।
केन्द्र पर स्थित शिक्षिका पवनकंवर राठौड़ और सहायिका गंगादेवी से आंगनवाडी में रेगुलर आने वाले बच्चों की जानकारी लेकर बाद में उन सभी का शैक्षणिक स्तर पर सवाल जवाब कर जांचा। बाद में एसडीएम चौहान ने जालेरा खुर्द और हीरपुरा सहित कई आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण भी किया।
चौहान ने राज्य सरकार की ओर से मुहैया कराया गया पोषण ऐप की जानकारी लेकर आंगनबाडी कार्यकर्ता से ऑनलाइन रेकार्ड का सत्यापन भी करवाया। आंगनवाड़ी केंद्र प्रथम व द्वितीय जालेरा खुर्द का निरीक्षण बच्चों के लिए सप्लाई किए गए फर्नीचर के नियमित उपयोग के निर्देश दिए। आंगनवाड़ी केंद्र हीरपुरा में किशोरी बालिका कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की। प्रत्येक मंगलवार को शक्ति दिवस पर आईएफए सिरप की खुराक नियमित पिलाए जाने के निर्देश प्रदान किए।