रानीवाड़ा में जालोर महोत्सव की तैयारियों और जिम्मेदारियों को लेकर एसडीएम कुसुमलता चौहान ने पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आवश्यक बैठक ली। इस मौके पर मंच पर डीएसपी शंकरलाल मंसूरिया, विकास अधिकारी नारायणसिंह राजपुरोहित, बीईईओ गजेन्द्र देवासी, बीसीएमओ डॉ. बाबुलाल पुरोहित सहित कोर्डिनेटर महेश बोहरा मौजूद रहे।
एसडीएम कुसुमलता ने कहा कि जालोर महोत्सव सरकारी प्रोग्राम होते हुए आमजनता का प्रोग्राम है। इसमें सभी की भागीदारी जरूरी है। ऐसे में इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा आम जन को आमंत्रित करना है। 15 फरवरी को आयोजित होने वाली शोभायात्रा में कस्बे के सभी समाज वर्गो सहित व्यापारियों की भागीदारी जरूरी है। शोभायात्रा में सभी विभागों की झांकियों का समावेश करे ताकि आम जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।
विकास अधिकारी नारायणसिंह राजपुरोहित ने कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाए। उन्होंने सभी वीडीओ को तीन दिन चलने वाले कार्यक्रम में सक्रिय तौर पर भागीदारी देने के निर्देश दिए। तहसीलदार रामलाल चौधरी ने भी सभी पटवारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए निर्देश दिए। डीएसपी शंकरलाल ने कार्यक्रम में पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रखते हुए थानाधिकारी सवाईसिंह को निर्देशित किया।
महोत्सव के दौरान तीन दिन सेहती सुविधाओं को लेकर बीसीएमओ डॉ. पुरोहित ने स्टॉफ लगाने की बात कही। बैठक के बाद एसडीएम चौहान ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए चल रहे ऑडिशन का जायजा लिया। रानीवाडा की प्रतिभाओं की सराहना करते हुए मर्यादित रहते हुए अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने की बधाई दी। चौहान ने कार्यालय का निरीक्षण करते हुए आज किए गए कार्याे की जानकारी ली।
इस महोत्सव में पीटीआई की टीम में मफाराम चौधरी, जगदीश विश्नोई, आसुराम सेन, विरधाराम बिश्नोई पूरा सहयोग दे रहे है। ऑडिशन के लिए सोहनी विश्नोई की टीम लगी हुई है। इस मौके पर वीडीओ भाणाराम बोहरा, महेंद्र त्रिवेदी, जयचंद, हनुमान चौधरी, कृष्णलाल, मोहनलाल, सुमित कुमार, शकुंतला शर्मा, आशाकंवर, विमला विश्नोई, हनी यादव, सुनीता, ज्योति, बलवंत कुमार, सहित कई जने सहयोग प्रदान कर रहे है।