रानीवाड़ा उपखंड क्षेत्र के पाल गांव की सरकारी मिडिल स्कूल में विद्यार्थियों, अभिभावकों और ग्रामीणों ने अध्यापिका निलम शर्मा का डेपुटेशन रद्द करने की मांग को लेकर स्कूल गेट पर ताला जड़कर धरना प्रदर्शन किया। विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही उप प्रधान महादेवा राम देवासी और पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भेराराम जाट मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों और ग्रामीणों से समझाइश की। साथ ही स्कूल में निलम शर्मा की जगह पर दूसरे शिक्षक को लगाने की बात कही। जिसके बाद विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया।
आपको बता देते है कि अध्यापिका निलम शर्मा की मूल पोस्टिंग पाल गांव में ही हैं लेकिन वर्तमान में निलम शर्मा डेपुटेशन पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जालेरा कलां में कार्यरत हैं। ऐसे में पाल की सरकारी स्कूल में बच्चों का अध्ययन प्रभावित होने पर अभिभावकों में नाराजगी थी। अब नए अध्यापक के लगने के बाद उन्हे राहत मिली है।
इस विरोध प्रदर्शन में सेवानिवृत्त अध्यापक अर्जुनसिंह, गणपत सिंह, किसान नेता जवाना राम देवासी, अनवर खां, मुस्ताक खां, सहित कई अभिभावक भी मौजूद रहे।