सांचोर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान एवं भोमिया राजपूत समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय प्रतापसिंह गुंदाऊ की 11 वीं पुण्यतिथि 26 दिसंबर को रानीवाड़ा क्षेत्र के गुन्दाऊ गांव में स्थित प्रतापसिंह स्टेडियम में मनाई जाएगी। कार्यक्रम संयोजक मंगलसिंह राठौड़ ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व प्रधान स्व. प्रतापसिंह की पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें फुटबॉल प्रतियोगिता, श्रद्धांजलि सभा, पारितोषिक वितरण और रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।
वहीं राठौड़ ने बताया कि फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 24 दिसंबर को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया जाएगा। साथ ही 26 दिसंबर को श्रद्धांजलि सभा, पारितोषिक वितरण व रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। इन सभी कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। वही कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि पूर्व प्रधान स्वर्गीय प्रताप सिंह गुन्दाऊ की पुण्यतिथि पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में जालोर-सिरोही और बनासकांठा जिले के कई जनप्रतिनिधि सम्मिलित होंगे।
सांसद और चौधरी मानते हैं राजनीति गुरु
जालौर सिरोही लोकसभा सांसद देवजी एम पटेल एवं सांचौर के पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी अपना राजनीतिक गुरु सांचौर के पूर्व प्रधान स्व प्रताप सिंह गुंदाऊ को मनाते हैं। सांसद पटेल और पूर्व विधायक चौधरी ने कई मंचों पर अपने संबोधन दौरान प्रतापसिंह गुन्दाऊ को अपना राजनीतिक गुरु बताया है।
आपको बता दें कि प्रतापसिंह गुंदाऊ सांचौर सहित जालौर जिले की राजनीति के चाणक्य माने जाते थे। इसी के चलते वे भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदों और सांचौर पंचायत समिति के प्रधान भी रहे। राजनीतिज्ञों के मुताबिक प्रतापसिंह गुन्दाऊ ने देवजी एम पटेल को जालोर सिरोही लोकसभा के टिकट की पैरवी एवं जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी को दो दफा विजय बनाने में उनका मजबूत सहयोग रहता था। प्रतापसिंह गुंदाऊ ने पूरे जोधपुर संभाग का भ्रमण कर भोमिया राजपूत समाज में एकता एवं राजनीतिक जागरूकता लाने की भी अलख जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।