रानीवाड़ा से सांचौर जाने वाला डामर सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने आमजन परेशान है। बता देते है कि अनुमानत 10 महीने पहले इस सड़क को बामनवाड़ा से सेवाड़ा के बीच में नवीनीकरण को लेकर विभाग ने कार्य शुरू करवाया था। जिसके तहत जालेरा कल्ला नाले पर पुल बनाने का काम शुरू किया गया था। वह काम आधा अधूरा छोड़ देने से और सड़क का कार्य भी फिलहाल बंद होने से सांचौर रानीवाड़ा के नीचे जाने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।
इस समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री गोदाराम चौधरी ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर बंद पड़ी सड़क का कार्य अविलंब रूप से शुरू करने की मांग रखी है। गोदाराम चौधरी ने बताया कि जालेरा कला का पुल इस सड़क का महत्वपूर्ण भाग होने से इसका कार्य सबसे पहले पूर्ण करना जरूरी होता है, परंतु विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। कार्य भी अच्छी गुणवत्ता का नहीं होने से आमजन गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार पर आशंकित है।
बता देते है कि इस राज्य मार्ग के नवीनीकरण का कार्य लंबे वक्त के बाद स्वीकृत होने के बाद शुरू करवाया गया है। लोगों को विश्वास था कि सड़क कार्य जिस गति से शुरू हुआ था उस गति पूर्ण भी हो जाएगा। परन्तु ठेकेदार ने सड़क के दोनों ओर पटरी खोदकर उसमें सामग्री भरने के बाद बीच बीच में डामर सड़क को खोद कर छोड़ दिया। जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी देखनी पड़ रही है।
इस सड़क निर्माण के तहत कस्बे में बनाई गई सीसी सड़क के दोनों ओर नाली नही होने से दूषित पानी सड़क पर आ रहा है। जिससे बड़गांव सड़क मार्ग पर पैदल चलने वाले राहगीरों सहित व्यापारियों को परेशान होना पड़ रहा है। जालेरा कलां पुल निर्माण में स्थानीय गिट्टी या मूंगिया का इस्तेमाल करने से पुलिए के बिखरने का डर भी सता रहा है। बता देते है कि स्थानीय मूंगिया की डेनसिटी कमजोर है। जिससे सड़क या सीसी के सम्पर्क में पानी के आने से सड़क फूल कर क्षतिग्रस्त हो जाती है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही सड़क का बंद काम शुरू कराने की मांग की है।