देवकी (आहोर) आबकारी विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते क्षेत्र में शराब का कारोबार बढ़ता जा रहा है। शराब की दुकानों को बंद करवाने के लिए कई बार ग्रामीणों की ओर से शिकायतें भी की जा चुकी है। लेकिन प्रभावी कार्रवाई के अभाव में स्थिति जस की तस बनी रहने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से शराब बेचने वाले राजू सिंह के हौसले बुलंद है। व अवैध रूप से नाबालिग लड़कियों द्वारा शराब बेची जा रही है।
राजकीय माध्यमिक विद्यालय देवकी ,गायत्री विद्या मंदिर, उप स्वास्थ्य केंद्र ,ग्राम पंचायत देवकी व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के समीप चल रहे शराब के ठेके को हटाने की मांग की है। व स्कूल के चार दीवारी के अंदर खाली बोतले मिलती रहती हैं, शराब का ठेका होने से दिनभर शराबियों को जमावड़ा रहता है जिससे वहां पढ़ने वाले बच्चों पर भी गलत प्रभाव पड़ रहा है। छात्राओं को भी शराबियों के डर से अभिभावक स्कूल नहीं भेज रहे हैं।
उधर ग्राम पंचायत देवकी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के लगभग 50 मीटर मीटर दूरी पर चल रहे शराब के ठेके को हटाने की मांग की है। वहीं आम रास्ते पर चल रहे शराब के ठेके को हटवाने की मांग की है। क्षेत्र मे चल रही शराब की दुकानों को बंद करवाने की मांग की है।