डीसा के इन ठग व्यापारियों ने सायला तेजा की बेरी निवासी तीन अल्पसंख्यक सिंधी मुसलमानों से तकरीबन 10 लाख का अनार था खरीदा था, आंशिक राशि देकर शेष राशि डकार कर हुए फरार, मुख्य आरोपी फरार
जालोर। एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशानुसार जिले में धोखाधड़ी की वारदातों का पर्दाफाश कर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी एवं बरामदगी अभियान के तहत रतनाराम देवासी पुलिस उप अधीक्षक वृत जालोर के सुपरविजन में प्रदीप डागा थानाधिकारी सायला के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अनार खरीद के सम्बन्ध में किसानों के साथ की गई धोखाधडी के प्रकरण में टीम द्वारा सतत प्रयास कर मुलजिम लक्ष्मण पुत्र मगाजी, जाति माली, उम्र 34 साल, निवासी संतोषी गोलिया, पु.था डीसा ग्रामीण जिला बनासकांठा को दातींवास गुजरात से दस्तयाब कर बाद पूछताछ प्रकरण धारा 420, 406, 384, 120 बी भादसं. में गिरफ्तार किया गया। मुलजिम से काश्तकारों के साथ अनार की खरीद के सम्बन्ध में की गई धोखाधडी की राशि की बरामदगी के प्रयास जारी है।
प्रकरण का सांराशः-
प्रार्थी गुलाम खान पुत्र फतेह खान, जाति सिंधी, मुसलमान निवासी तेजा की बेरी, पुलिस थाना सायला, जिला जालोर द्वारा 17 अप्रेल 2022 को थाना पर रिपोर्ट पेश कर बताया कि करीब 3-4 माह पूर्व डीसा गुजरात से रमेश कुमार, लक्ष्मण तथा जयेश कुमार निवासीगण डीसा मेरे बेरे पर आकर मेरे पास से 65 रूपये प्रति किग्रा. के हिसाब से 7 टन अनार कुल 454000/- रूपये में खरीदे जिसमें से मुझे एक लाख रूपये दिये, बाकी पैसे हड़प कर लिये तथा मेरे अलावा मेरे गांव के कबीर खान से भी 3 लाख रूपये के अनार खरीदे थे, जिसमें 122000 रूपये नकद दिये तथा बाकी के पैसे नहीं दिये। सोमत खान से तीन लाख रूपये के अनार खरीदे जिसके पुरे पैसे बकाया है। समदंर अली निवासी तेजा की बेरी से 202800 रूपये के अनार खरीदे जिसके पुरे पैसे बकाया है। ये लोग लोगों से अनार खरीद कर ले जाते है तथा उनके पैसे नहीं देते है तथा किसानों के साथ धोखाधङी करते है।
सायला पुलिस का जताया आभार
प्रार्थी की रिपोर्ट पर मुकदमा सं. 84/2022 धारा 420, 406, 384, 120 बी भादसं, में पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया। सायला पुलिस की टीम बाबुलाल एचसी, ओमप्रकाश सहित टीम ने कार्यवाही कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है। मुख्य आरोपी रमेशकुमार व जयेशकुमार डीसा फरार है। इन्हे भी शीघ्र जैल की सलाखों में डाला जाएगा।