जिले भर में मंगलवार को ध्वजा ग्यारस पर लोकदेवता बाबा रामदेवजी की पालकी निकाली गई। ढोल नगाड़ों व डीजे की धुन पर पालकी में बैठकर नगर भ्रमण पर निकले बाबा के दर्शन के लिए कतारें लगी। रानीवाड़ा मुख्यालय समेत कई गांवों व कस्बों में पालकी निकाली गई तथा भजन संध्या का आयोजन किया गया। आखरियां रामदेव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पालकी निकाली गई, जो शहर के मुख्य मार्गों से गुजरी। पालकी दर्शन और उसके नीचे से गुजरने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची रही।
पालकी में शामिल श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाचते गाते चल रहे थे। महिलाएं मंगल गीत गा रही थी। घोड़ा, रथ, नेजा और ज्योत के बाद पालकी में बाबा रामदेवजी की प्रतिमा बिराजमान थी। पालकी की दौरान जयकारों से पूरा शहर धर्ममय हो गया। लोगों ने बाबा के दर्शन कर सुख-शांति, समृद्धि व खुशहाली की कामना की। विशेषकर सभी ने बाबा से गायों में फैली लंपी वायरस बीमारी को लेकर जल्दी ठीक करने की कामना की। मंदिर में बाबा रामदेवजी के जन्मोत्सव पर कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए और भक्ति सरिता बही। मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई व महाआरती का आयोजन हुआ और प्रसादी वितरण की गई।
मंगलवार रात्रि को रामदेव मंदिर में सुप्रसिद्ध भजन कलाकार रमेश प्रजापत व टीना बेन की ओर से देर रात्रि तक भजन लहरियां बिखेरी गई। इस प्रोग्राम को यूट्यूब की ओर से लाइव टेलिकॉस्ट किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं की तादात जोरदार रही। देर रात्रि तक टीना की मधुर लहरियांे का जादू चलता रहा। इस दौरान महिलाए व पुरूष भी झूमने लगे। पूरी व्यवस्था रामदेव नवयुवक मंडल रानीवाड़ा की ओर से की गई।