करोटी क्षेत्र में स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉ एस एस भाटी हर प्रकार की हाई रिस्क डिलीवरी केसों की नॉर्मल डिलीवरी करवा कर पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है जिसके फलस्वरूप लोगों ने उन्हें भगवान की संज्ञा दी है गरीबों के मसीहा डॉ एसएस भाटी पूर्व में सिजेरियन ऑपरेशन हो रखी गर्भवती महिलाओं की भी नॉर्मल डिलीवरी करवाते हैं जिसकी बदौलत दूर-दूर से गर्भवती महिलाएं श्री रामदेव हॉस्पिटल करोटी पहुंच रही है।
पालनपुर के बड़े निजी हॉस्पिटल में हो रखा था पूर्व में सिजेरियन ऑपरेशन इस बार डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती केसु देवी पत्नी श्री कृष्ण कुमार जी कलबी निवासी अमरापुरा (रेवदर) के पूर्व में पालनपुर के एक निजी अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी इस बार भी डीसा और पालनपुर में सिजेरियन ऑपरेशन का बोला परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः नॉर्मल डिलीवरी की चाह में परिजन करोटी क्षेत्र के श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच डॉ एस एस भाटी से मिले डॉक्टर एसएस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा आश्वासन दिया और कुछ ही समय में नॉर्मल डिलीवरी करवाई जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया
पूर्व में भीनमाल के एक निजी हॉस्पिटल मे हो रखा था सिजेरियन ऑपरेशन इस बार डॉ एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती पूरण कंवर पत्नी श्री बलवंत सिंह राजपूत निवासी चूली (शिवगंज) के पूर्व में भीनमाल के एक बड़े निजी हॉस्पिटल में सिजेरियन ऑपरेशन हुआ था चुकि पूर्व में सिजेरियन ऑपरेशन हो रखा था इसीलिए इस बार भी जालोर, सिरोही और भीनमाल में सिजेरियन ऑपरेशन से ही डिलीवरी करवाना एक मात्र रास्ता बताया परिजन नॉर्मल डिलीवरी की आस लिए करोटी क्षेत्र के श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉक्टर एसएस भाटी ने परिजनों को पूर्ण आस्वस्त किया और कुछ ही समय में नॉर्मल डिलीवरी करवाई परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा सभी ने डॉ एसएस भाटी को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया
आबूरोड में बोला सिजेरियन ऑपरेशन डॉ एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती रेखा देवी पत्नी श्री पुखराज जी कोली निवासी वरमान (रेवदर) को डिलीवरी का दर्द होने पर आबूरोड के दो-तीन हॉस्पिटल में दिखाया जहां हर जगह उन्हें सिजेरियन ऑपरेशन की सलाह दी जिसका कारण महिला की हाइट कम होना, बच्चे के गले में आवल के आंटे होना तथा पेल्विक हड्डियों का स्पेस कम होना बताया परिजन ऑपरेशन नहीं कराना चाहते थे अतः तुरंत प्रभाव से करोटी के श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉक्टर एस एस भाटी ने कुछ ही समय में नॉर्मल डिलीवरी करवाकर परिजनों को संतुष्ट किया
अत्यधिक हाई रिस्क डिलीवरी केस हैंड प्रोलैप्स और कॉर्ड प्रोलैप्स होने के बावजूद डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती डिंपल कवर पत्नी श्री रघुनाथ सिंह जी राजपूत निवासी धनानी (जालौर) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी के पास करोटी क्षेत्र के श्री रामदेव हॉस्पिटल लेकर आए जहां कुछ देर भर्ती रखने के बाद पाया की महिला के गर्भ से बच्चे की आवल (कॉर्ड प्रोलैप्स) और एक हाथ (हैंड प्रोलैप्स) सबसे पहले बाहर आ रहा है अमूमन ऐसी डिलीवरी में सिजेरियन ऑपरेशन ही एकमात्र रास्ता है मां और बच्चे दोनों की जान को बचाने का लेकिन डॉ एसएस भाटी ने वर्षों के अनुभव और तकनीकी सहायता से आवल को और हाथ को फिर से गर्भ में डाल सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई जच्चा बच्चा सुरक्षित देख परिजनों की जान में जान आई और सभी ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया.
इसी तरह सियाणा(जालोर) निवासी श्रीमती संगीता देवी पत्नी श्री नीरज जी मेघवाल के 2वर्ष पूर्व जालोर में सिजेरियन से डिलीवरी हुई थी इस बार भी जालोर व सिरोही के अस्पतालों में सिजेरियन का बोलने पर परिजन सीधे डॉक्टर एस एस भाटी के पास पहुंचे जहां पर डॉक्टर भाटी ने एकदम नॉर्मल करवाई जिसमे बच्चे का वजन 4किलो था परिजन बहुत खुश हुए ।
एक युवक को 6 फीट लंबे ब्लैक कोबरा ने काटा परिजन पहुंचे करोटी के श्री रामदेव हॉस्पिटल डॉ एसएस भाटी ने तुरंत इलाज शुरू कर बचाई युवक की जान
श्री प्रवीण सिंह पुत्र श्री मोहब्बत सिंह राजपूत निवासी पीथापुरा (सिरोड़ी) को अपने फॉर्म हाउस पर एक 6 फुट लंबे ब्लैक कोबरा ने काट लिया जिसकी वजह से युवक वही अचेत हो गया परिजन तुरंत प्रभाव से युवक को लेकर सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल लेकर गए वहां प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया लेकिन परिजन उसे श्री रामदेव हॉस्पिटल करोटी पहुंचे जहां डॉक्टर एसएस भाटी ने ताबड़तोड़ इलाज शुरू कर युवक की जान बचाई.
टीम में डॉक्टर चिराग पटेल पालनपुर वाले, नर्सिंग ऑफिसर कुलदीप महेचा, खुशवीर जी दांतराई, गुरुवेंद्रकरण चांदसमा गोपाल देवासी बावली व दिग्विजय सिंह देवड़ा निबोडा व जयंतीलाल कोली दोलपुरा मौजूद रहे.