रानीवाड़ा। कस्बे के आपेश्वर मंदिर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक एबीवीपी के विभाग सयोजक छगनलाल की मौजूदगी में आज शुक्रवार को आयोजित हुई। बैठक में संगठन व पौधारोपण को लेकर आपस में चर्चा की गई।
छगनलाल ने बताया की हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाना है। बढ़ते हुए प्रदूषण को रोककर इको सिस्टम को बरकरार रखना होगा। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा। जिसमे विस्तारक भवानीसिंह देवडा सुरावा ने सिद्धराज सिंह सेवाड़ा, नरेश गोयल, भगवानाराम को सहविस्तारक घोषित किया गया। उन्हें जिम्मेदारी देकर ज्यादा से ज्यादा सदस्यता अभियान चला कर सदस्य बनाने के निर्देश जारी किए।
जिला संयोजक धनाराम देवासी ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव में रानीवाड़ा नगर इकाई में तीनांे महाविद्यालय में एबीवीपी का भगवा झंडा लहरा कर के दिखाना हैं। संगठन को मजबूती प्रदान करनी हैं। अधिवक्ता वीरबहादुर सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हमेशा से ही खासियत रही हैं कि शांतिप्रिय व भाईचारा बना कर चुनाव लडा हैं और जीता हैं। अब समय आ गया है कि वापस वही करके दिखाना हैं। साथ ही, ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने व सामाजिक सौहार्द बनाकर रखने की अपील की।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेंद्र प्रजापत, नगर अध्यक्ष भरतसिंह मेड़ा, नगर मंत्री जयपाल जोशी, कुलदीप पटेल, गणपत पुरोहित, श्रवण चौधरी, कुणाल जोशी, रमेश पुरोहित, अरविंदसिंह तावीदर, मुकेश, जगदीश देवासी, रामलाल चौधरी, कानाराम, गोपालसिंह पाल, यशपाल सिंह, नरेंद्रसिंह, योगेश परमार, मुकेश चौधरी, नरेश राणा, जगदीश पुरोहित, प्रवीण पुरोहित, धनपत गोस्वामी, दिलीप कुमार, श्रवण कुमार, अंकित पटेल, अवतार खान, अशोक सुथार, धीरज पुरोहित, अक्षय कुमार, विजयपाल सिंह गुंदाऊ एवं एबीवीपी के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।