कृषि जमीन खोदकर पंजाब निर्मित जखीरा बरामद, मुखबिर की सुचना पर 576 कार्टन जब्त, बाजरे की बुवाई कर शातिर तस्कर ने पुलिस को दिया चकमा,एक हिरासत में, जखीरा गुजरात या स्थानीय दूकानों में, जांच का विषय, एसएचओ रविन्द्रपाल को मिली कामयाबी
रेवदर। जालौर सिरोही में लोकसभा चुनाव की तैयारी एवं पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न करवाने को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है। अंतर जिला व अंतर्राज्यीय चौकियां भी स्थापित की गई है, बाजजूद इसके, कुछ शातिर अपराधी पुलिस की नजरों में धूल झोंक कर अवैध गतिविधियों में शामिल है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है सिरोही जिले की रेवदर तहसील के जालमपुरा में, जो की रानीवाड़ा तहसील की सीमा पर लगता है। इस गांव के शैतानसिंह के खेत में पंजाब निर्मित 576 अवैध कार्टन शराब को पुलिस ने जमीन के अंदर 6 फीट खोदकर बरामद करने में सफलता मिली है।
मंडार थानाधिकारी रविंद्रपाल सिंह के साथ पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई करते पंजाब निर्मित शराब का जखीरा बरामद कर एक व्यक्ति को हिरासत में लेने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी रविंद्रपाल सिंह बताते हैं कि मुखबिर की सूचना पर जालमपुरा के एक खेत के अंदर अवैध शराब का बड़ा जखीरा जमीन के अंदर छुपाने की जानकारी मिली थी। शराब जमीन के अंदर डालकर उसके ऊपर बाजरे की फसल की बुवाई भी कर रखी थी।
शातिर अपराधी ने पुलिस की नजरों में धूल झोंकने का पूरा प्रयास किया परंतु मुखबिर की सूचना पर सिरोही एसपी अनिल कुमार व एएसपी प्रभुदयाल धनिका और डिप्टी रूपसिंह के सुपरविजन में मंडार पुलिस थाने की टीम ने शराब की तलाशी अभियान चलाकर जालमपुरा के शैतानसिंह के खेत में से अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद करने में सफलता हासिल की है।
आपको बता देते हैं कि 20 दिनों पूर्व जसवंतपुरा पुलिस ने एक ट्रक को जब्त किया था। उस ट्रक पर अवैध शराब के परिवहन का संदेह जसवंतपुरा पुलिस द्वारा जताया गया था। अब जांच के बाद ही मालूम पड़ेगा कि इसी ट्रक के द्वारा पंजाब से जालमपुरा तक शराब का परिवहन हुआ है और बाद में इस शराब की डिलीवरी गुजरात में करनी थी या स्थानीय शराब की दुकानों पर करनी थी। वह जांच का पहलू है।
थैंक यू भाई साहब