रानीवाड़ा उपखंड क्षेत्र के कई गांवों में कल रात्रि को कही तेज तो कही धीमी मावठ की बरसात होने से जनजीवन प्रभावित होने की जानकारी मिली है। वहीं, मौखातरा और मेड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से चार ऊंट और एक भैंस की मौत हो गई है। शासन और प्रशासन ने गांवों का दौराकर नुकसान की जानकारी एकत्रित कर रहा है।
तहसीलदार रामलाल चौधरी ने बताया कि कल रात्रि को पूरे क्षेत्र में अच्छी मावठ की बरसात होने से तापमान के नीचे गिरने से ठंड का अहसास हो रहा है। आसमान में अभी भी बादलों का डेरा है। सुबह तक रानीवाड़ा क्षेत्र में 12 एमएम बरसात रेकार्ड की गई है। इस बरसात से गैंहू, सरसों और अरंडी में फायदा होने की जानकारी दी गई है। वहीं, पके हुए जीरे में नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। पटवारियों को गिरदावरी करने के निर्देश दिए गए है।
वहीं, मौखातरा में करमीराम रूपाजी रेबारी के खेत में कल रात्रि को अचानक आकाशीय बिजली गिरने से वहां सिरोही जिले के चरने आए सरूपगंज थाने के इसरा गांव के पूनमाराम सादुलाराम रैबारी के एक ऊंट, दो ऊंटनी और एक ऊंटनी का बच्चे की मौत हो गई। वहीं, मेडा निवासी लाखाराम चौधरी के घर पर बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई। भैंस के पास खड़ी एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार रामलाल, पटवारी सहित टीम ने घटना का अवलोकन कर पंचनामा बनाया।