रानीवाड़ा तहसील के गांग गांव में आगामी 9 मई को शहीद धर्माराम चौधरी की 67वीं पुण्यतिथि पर विशाल सत्संग सभा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की भव्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। क्षेत्र के गांव गांव आमत्रंण पत्रिका वितरित की जा रही है।
रानीवाड़ा विधानसभा में 4 बार विधायक रहे रतनाराम चौधरी एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष रहे प्रेमाराम चौधरी के पिता स्व. धर्माराम चौधरी ने आजादी के बाद किसानों को हासिल जमा नही करने एवं काश्तकार को भूमि का हक दिलाने को लेकर जागरूकता व अभियान चलाया था। लिहाजा, कुछ लोगों ने उनकी गोली मार हत्या कर दी थी। चौधरी परिवार शुरू से कबीरपंथी सम्प्रदाय से ताल्लुक रखता है।
इनकी पूण्यतिथि पर 9 मई को उनकी समाधिस्थल गांग गांव में भव्य सत्संग व भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। साथ ही प्रसादी का कार्यक्रम रख गया है। शहीद के पौत्र महिपाल सिंह चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में महंत निर्भयदास महाराज तख्तगढ़, कानाराम महाराज शिकारपुरा, दोनों दलों के राजनेताओं सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।
9 मई को शाम 4 बजे संतो व महंतों का गांग आगमन पर भव्य शोभायात्रा व गाजे बाजे के साथ उनका स्वागत किया जाएगा। शाम 6 से 8 बजे तक प्रसादी का कार्यक्रम और बाद में रात्रि सत्संग एवं भजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।