रानीवाड़ा 10 दिसंबर 2024। राज्य सरकार द्वारा राजस्थान की लोक कलाओं के संवर्धन व पल्लवन हेतु आयोजित ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रानीवाड़ा में रंगारंग तरीके से संपन्न हुआ महोत्सव में परंपरागत वाद्य यंत्रों पर कलाकारों ने अपने हुनर का प्रदर्शन कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया, साथ ही सामूहिक लोकनृत्य व सामूहिक गान का मंच पर अनूठा दमखम दिखा कर कलाकारों ने सबको परंपरागत रंगों से सराबोर कर दिया।
युवा प्रतिभाओं ने चित्रकला, योग प्रदर्शन, आशु भाषण प्रतियोगिताओं में भी बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के नाते भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रानीवाड़ा के पूर्व विधायक नारायण सिंह देवल ने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए इस प्रकार की प्रतियोगिता को युवाओं के लिए मील का पत्थर बताते हुए बालिकाओं को सोशल मीडिया से दूर रहते हुए कैरियर निर्माण का आहवान किया।
कार्यक्रम में तहसीलदार हनवंत सिंह देवड़ा ने राज्य सरकार की इस योजना के साथ युवाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी । इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गजेंद्र कुमार देवासी ने भारतवर्ष युवाओं का देश है और युवाओं के कौशल पर भविष्य के भारत का निर्माण व परम वैभव हो ऐसा आह्वान किया ।
कार्यक्रम में भारी संख्या में प्रतिभागी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर नारायण सिंह देवल ने प्रधानाचार्य किशना राम विश्नोई और विद्यालय परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन मफाराम प्रजापत व दलपतराम जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में व्याख्याता विमला, उत्तम कुमार , भीखाराम पुरोहित, भोमाराम देवासी , जैसाराम पुरोहित, भागीरथ विश्नोई, कृष्ण कुमार, जाला राम परिहार, सूरज पाल सिंह, देवेंद्र सिंह भाटी, जाला राम खिलेरी सहित बड़ी संख्या में विद्यालय स्टॉफ़ उपस्थित रहा।